कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में मिलिंद सोमन की धांसू एंट्री, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में आएंगे नजर

    Loading

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) बड़ी और बेहतर होती जा रही है, क्योंकि अब मिलिंद सोमन (Milind Soman) फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं। पॉपुलर सुपरमॉडल-अभिनेता को फिल्म में साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दिग्गज सैम मानेकशॉ की भूमिका के लिए चुन लिया गया है। मिलिंद ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए एक पोस्ट जारी किया है। अपने पोस्ट में अभिनेता ने अपने किरदार का  फर्स्ट लुक शेयर करते हुए आगे लिखा- ‘#KanganaRanaut के निर्देशन #Emergency का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। #SamManekshaw की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, वह व्यक्ति जिसने अपनी बुद्धि और वीरता के साथ, भारत को जीत की ओर अग्रसर किया। 1971 भारत-पाक युद्ध!’ 

    दिग्गज सैम मानेकशॉ के किरदार में मिलिंद सोमन काफी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं। मुड़ी हुई मूंछों और निडर आँखों में अभिनेता काफी अच्छे लग रहे हैं। देखें फर्स्ट लुक-

     

    इससे पहले, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि महिमा चौधरी अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी में भारतीय लेखक पुपुल जयकर की भूमिका निभाएंगी। फर्स्ट लुक का खुलासा करते हुए और पोस्टर को साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, ‘ ‘@mahimachaudhry1 को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करना, जिसने यह सब देखा, और दुनिया के लिए आयरन लेडी को ऊपर, करीबी और व्यक्तिगत देखने के लिए लिखा। #PupulJayakar मित्र, लेखक और विश्वासपात्र। #आपातकालीन ।’