IIFA Awards Ceremony 2022
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकार अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के 22वें संस्करण में शिरकत करेंगे। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दो साल बाद होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में फिल्म उद्योग की कुछ बड़ी हस्तियां न सिर्फ मेजबान के रूप में हिस्सा लेंगी, बल्कि मंच पर प्रस्तुति भी देंगी।

    इनमें अभिनेता सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे, सारा अली खान व नोरा फतेही शामिल हैं। यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के यास द्वीप पर दो जून से शुरू होगा। तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर जैसी फिल्मी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी। तीन जून को होने वाले आईफा रॉक्स 2022 की मेजबानी फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    इससे पहले होने वाले कार्यक्रम में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर संगीत प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, चार जून को होने वाले मुख्य पुरस्कार समारोह की मेजबानी अभिनेता सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करते नजर आएंगे। आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग-अबू धाबी और मिरल के सहयोग से एतिहाद एरिना में किया जाएगा, जो यास द्वीप का हिस्सा है। (एजेंसी)