Bholaa Box Office Collection Day 2
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। फिल्म क्रिटिक्स से भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यु मिला है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वहीं पहले दिन के मुकाबले फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘भोला’ ने दूसरे दिन महज 6.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस की है। दोनों दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने 17.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, फिल्म को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और अमाला पॉल भी हैं। फिल्म भोला का निर्माण अजय देवगन एफफिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। बता दें कि फिल्म ‘भोला’ 125 करोड़ के बजट पर बनी है।  ये फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।