
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) का बड़े पर्दे के बाद अब टेलीविजन पर वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। जी हां, अजय देवगन की अभिनीत, निर्देशित और प्रोड्यूस फिल्म ‘भोला’ जी सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। अजय देवगन फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “ये भक्त महाकाल का, करेगा नाश शैतान का! देखिए टीवी पर पहली बार ‘भोला’, रविवार, 27 अगस्त को रात 8 बजे, सिर्फ जी सिनेमा पर।”
बता दें कि ज़ी सिनेमा ने हर बार की तरह इस बार भी अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए एक शानदार तरीका अपनाया है। जी सिनेमा ने सावन सोमवार और नाग पंचमी पर एक अनोखी पहल करते हुए देश भर के शिव भक्तों से एक खास नाता जोड़ा है। ज़ी सिनेमा ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और नाशिक के श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर जैसे पूजा स्थलों पर शिव भक्तों की आराधना में उनके साथ शामिल हुआ है। जी सिनेमा ने शिव भक्तों को प्रसाद रखने के लिए कपड़े के बैग और लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं के लिए जूस उपलब्ध कराया है।
View this post on Instagram
वहीं अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर अजय देवगन ने कहा, “भोला’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें गहरे जज़्बात हैं। एक डायरेक्टर और एक एक्टर, दोनों ही रूप में भोला बनाना मेरे लिए एक दिलकश सफर रहा। मैं हमेशा नई-नई फिल्म निर्माण तकनीक पेश करने की कोशिश करता हूं, जिनमें से ज्यादातर भोला के एक्शन दृश्यों में इस्तेमाल की गई हैं। इस फिल्म में एक बाप-बेटी का दिल छू लेने वाला रिश्ता यकीनन बहुत-से लोगों से जुड़ जाएगा। अब मुझे उसे पल का इंतजार है, जब दर्शक टेलीविजन पर यह फिल्म देखेंगे और भोला की दुनिया में गहरे उतर जाएंगे।”
फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू के अलावा गजराज राव, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल भी अपने अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म ‘भोला’ का रविवार, 27 अगस्त को रात 8 बजे जी सिनेमा पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।