
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक हॉलीवुड (Hollywood) प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। वहीं अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है। प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) स्टारर एक्शन-पैक्ड स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सीरीज को समीक्षकों से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
इस ओटीटी सीरीज का आखिरी एपिसोड आज 26 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा। जिसमें प्रियंका और रिचर्ड मैडेन के साथ स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल भी नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी अहम खबर सामने आई है। मेकर्स ने ‘सिटाडेल’ के सक्सेस को देखते हुए सीरीज के पहले सीजन के समाप्त होने से पहले ही दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। जी हां, रूसो द्वारा निर्देशित ‘सिटाडेल 2’ (Citadel 2) का ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो गया है।
#CitadelOnPrime is officially set to return with season 2, directed by Joe Russo. pic.twitter.com/5FGIIPmYx5
— Citadel (@CitadelonPrime) May 25, 2023
‘सिटाडेल’ ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ‘सिटाडेल 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए ‘सिटाडेल 2’ का ऐलान किया है। पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन एक-दूसरे के अपोजिट मुंह करके खड़े नजर आ रहे हैं। ‘सिटाडेल’ ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “रूसो द्वारा निर्देशित सीजन 2 के साथ ‘सिटाडेल’ ऑन प्राइम आधिकारिक तौर पर वापसी के लिए तैयार है।” बता दें कि ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन के सभी एपिसोड का निर्देशन रूसो करेंगे। वहीं इस खबर को सुनकर प्रियंका चोपड़ा के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।