CBFC Controversy
Photo Credit - ANI

Loading

मुंबई : तमिल (Tamil) एक्टर और प्रोड्यूसर विशाल (Vishal) ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ (Mark Antony) के हिंदी संस्करण को पास करने के लिए सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये घूस देने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर इस वक्त खलबली मची हुई है। वहीं सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने विशाल के द्वारा सेंसर बोर्ड पर लगाए गए आरोप का सपोर्ट किया है। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि जब केंद्र सरकार बनी थी तब मैंने सुना था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन सीबीएफसी खुलेआम रिश्वत ले रही है।

पहलाज निहलानी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि प्रोड्यूसर विशाल सच कह रहे हैं। उन्होंने सेंसर बोर्ड को अपनी फिल्म को पास करने के लिए 6.5 लाख रुपये रिश्वत दिए हैं। जिसके प्रूफ के तौर पर उन्होंने रुपये भेजे गए बैंकों का डिटेल भी शेयर किया है। पहलाज निहलानी ने सीबीएफसी के सच से पर्दा उठाते हुए कहा कि यह पुरानी प्रथा है। जब केंद्र सरकार बनी तब मैंने सुना था कि ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’, लेकिन सीबीएफसी खुलेआम रिश्वत ले रही है। चेयरमैन न तो ऑफिस आते हैं और न ही रोजमर्रा का काम देखते हैं।

जांच के लिए सीनियर ऑफिसर को भेजा गया है मुंबई 

वहीं दूसरी तरफ विशाल द्वारा सेंसर बोर्ड पर घूस लेने के लगाए गए आरोप के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी एक्शन में आई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि इस मामले की जांच के लिए सीनियर ऑफिसर को मुंबई भेजा गया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा, “एक्टर विशाल ने सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और इसमें शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को 29 सितंबर को जांच करने के लिए मुंबई भेजा गया है।” 

घूस देने के अलावा नहीं था कोई दूसरा ऑप्शन 

गौरतलब है कि एक्टर विशाल ने 28 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई के सेंसर बोर्ड अफसरों को अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ (Mark Antony) के हिंदी वर्जन को पास करने के लिए 6.5 लाख रुपये का घूस दिया है।

विशाल ने आगे कहा कि उनके पास घूस देने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था क्योंकि उनकी इस फिल्म में बहुत कुछ दांव पर लगा है। साइंस फिक्शन तमिल भाषा फिल्म ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विशाल डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा एस जे सूर्या, रितु वर्मा और सुनील जैसे कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।