Tejas Box Office Collection Day 2
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का पोस्टर फोटो (Photo - Instagram)

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को ऑडियंस से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। ‘तेजस’ 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने जहां पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गया है।

सैकनिल्क के अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘तेजस’ ने दूसरे दिन भी 1.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। इसी के साथ फिल्म दो दिनों में कुल 2.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की है। हालांकि, ये आंकड़ा मेकर्स के लिए निराशाजनक है। वहीं आज यानी 29 अक्टूबर को फिल्म को पहले वीकेंड का फायदा मिल सकता है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

एक्ट्रेस ने किया है फिल्म का जोरदार प्रमोशन 

फिल्म में कंगना रनौत आईएएफ ऑफिसर तेजस गिल का रोल प्ले कर रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया है, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। कंगना रनौत अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में भी पहुंची थीं। फिल्म ‘तेजस’ के टीजर और ट्रेलर को लोगों से जितना प्यार मिला था। उसका आधा भी फिल्म को नहीं मिल पा रहा है।  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आखिरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर 

सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘तेजस’ को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, अनुज खुराना, विशाख नायर और आशीष विद्यार्थी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। ‘तेजस’ से पहले कंगना रनौत फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आई थीं, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।