Tejas Teaser Release
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) का टीजर आज, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ‘तेजस’ के टीजर में कंगना रनौत भारतीय वायुसेना पायलट के रोल में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को फ्लाइंग सूट में देखा जा सकता है। टीजर में कंगना रनौत का दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है।

वो कह रही हैं, “जरुरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।” फिल्म तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज होगा और 27 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म  

फिल्म के टीजर को कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने को तैयार! भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा और 27 अक्टूबर को ‘तेजस’ सिनेमाघरों में उतरेगी।”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी आएंगी नजर 

बता दें कि कंगना रनौत के पास फिल्म ‘तेजस’ के अलावा ‘इमरजेंसी’ भी है। ‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन खुद कंगना ने किया है और उन्होंने इसमें अपनी भूमिका भी निभाई है। कंगना फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशांक नायर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।