
मुंबई: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इन ए हीरो’ को भेजने का फैसला किया गया है। इसकी घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है। फिल्म साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को दिखाया गया है।
बता दें कि टोविनो थॉमस की ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धूम मचाई थी, जिसके चलते इस मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। ऑस्कर में जाने के लिए इस मलयालम फिल्म का मुकाबला ‘द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) फिल्मों से था, लेकिन बाजी ‘2018 एवरीवन इन ए हीरो’ के ही हाथ लगी और इसे भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई। जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित, फिल्म में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल ने अहम रोल प्ले किया था।