ओटीटी के बाद थियेटरों में भी रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’

Loading

मुंबई: अमूमन फिल्में थियेटरों में चलने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती हैं। लेकिन मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ इस मामले एक ट्रेंडसेटर फिल्म साबित होने जा रही है। खबरों की मानें तो ये फिल्म अब थियेटर में भी रिलीज होगी।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bandaa (@bajpayee.manoj)

‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ एक लीगल ड्रामा फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स ने भी शानदार रिव्यू दिए हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बाद फिल्म को थिएटर में रिलीज की भी तैयारी की जा रही है। फिल्म के डाइरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की के मुताबिक, ‘ये फिल्म एक नया ट्रेंड शुरू करने जा रही है। इससे ये भ्रम भी टूट जाएगा कि ओटीटी से फिल्मों के फ्यूचर को खतरा है।

‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ में मनोज बाजपेयी ने दमदार एक्टिंग की है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो यौन शोषण से पीड़ित एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए बड़े धर्मगुरु से केस लड़ते हैं और उसे न्याय दिलाने में सफल होते हैं। ये फिल्म पिछले 23 मई को जी5 पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था। इसी से उत्साहित होकर फिल्म के मेकर्स ने इसे थियेटरों में भी रिलीज करने का फैसला लिया है।