
मुंबई: मुंबई आतंकी हमले पर बेस्ड वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। साल 2021 में आई इस वेब सीरीज में मोहित रैना मुख्य भूमिका में थे। अब मोहित रैना ने ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी यही। हालांकि उन्होंने इसकी रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं किया है।
brace yourselves, a storm is about to hit#MumbaiDiariesOnPrime, coming soon@nikkhiladvani @monishaadvani @madhubhojwani @EmmayEntertain @mohituraina @konkonas @shreyadhan13 @Mrunmayeeee @natashabharadwa @satyajeet_dubey @tinadesai07 @BelawadiBlr #SanyukthaChawlaShaikh… pic.twitter.com/RZ0yMBp4fK
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 25, 2023
प्राइम वीडियोज ने मुंबई डायरीज 26/11 पार्ट 2 के पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टर में ये सितारे पानी के अंदर नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, ’मुंबई डायरीज जल्द आ रहा है नया सीजन।’ मुंबई डायरीज’ 26/11 की एक काल्पनिक मेडिकल ड्रामा है। जिसमें आतंकी हमले की रात सरकारी अस्पताल रूम की हलचल और हालात दिखाए गए।
‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ में मोहित रैना के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज जैसे कई और एक्टर्स हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है।