आदिपुरुष के प्रमोशन का नया फंडा, हर थियेटर में बजरंगबलि के नाम पर रहेगा एक टिकट बुक

Loading

मुंबई: साउथ इंडियन स्टार प्रभाष और कृति शेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स भी दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक नया फंडा सामने आया है, जिसके मुताबिक ये मूवी जहां पर भी रिलीज हो रही है, उस थियेटर में एक सीट को अनसोल्ड रखा जाएगा।

मतलब वो सीट पूरे शो के दौरान खाली रहेगी। ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामायण का उल्लेख होता है, वहां पर भगवान हनुमान जी का वास होता है। इसी मान्यता का समर्थन करते हुए मेकर्स ने ये डिसाइड किया है कि एक सीट हर थियेटर में बजरंगबली के नाम पर रिजर्व रखी जाएगी।

बता दें कि 16 जून को हिंदी और तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होने जा रही ‘आदिपुरुष’ भारतीय महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है और इसमें भगवान श्री राम का किरदार अभिनेता प्रभास और मां सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं। जबकि सैफ अली खान लंकेश के किरदार नजर आएंगे। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म माना जा रहा हैं।