RRR
Photo - Social Media

Loading

नई दिल्ली : डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपने झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म एक के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल कर रही है। फिल्म जहां ऑस्कर 2023 की रेस में दौड़ रही है। वहीं फिल्म के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ने तीन अलग-अलग कैटेगरी में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स (Hollywood Critics Association Awards) हासिल किया है।

हाल ही में कोरियाई दूतावास (Korean Embassy) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे कोरियाई दूतावास स्टाफ को फिल्म ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया। वीडियो को शेयर कर कोरियन एंबेसी ने लिखा, “नाटू नाटू ‘आरआरआर’ डांस कवर कोरियाई एंबेसी इन इंडिया” एंबेसी ने सवाल करते हुए पूछा, “क्या आप नाटू को जानते हैं? हमें आपके साथ कोरियाई दूतावास के ‘नाटू-नाटू’ डांस कवर को शेयर करते हुए खुशी हो रही है। दूतावास के कर्मचारियों ‘नाटू-नाटू’ के साथ कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक को देखें !!”

वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अब इस डांस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्ट किया है। वीडियो को लाइक कर पीएम मोदी ने लिखा, “जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास।” इस वीडियो को देखकर हर कोई कोरियन दूतावास के डांस का प्रशंसा कर रहा है। अब तक इस डांस वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 19 हजार लोगों द्वारा इसे लाइक भी किया गया है।