Bholaa Trailer Out
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की स्टारर मचअवेटेड फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर आज यानि 6 मार्च को रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन का जहां खतरनाक किरदार देखने को मिल रहा है। वहीं तब्बू भी दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में अजय देवगन कैदी बने हैं और तब्बू पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर को फैंस से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 33 सेकंड का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग हैं। बता दें कि फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, गजराज राव और संजय मिश्रा भी अपनी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन और प्रोडक्शन का कमान भी अजय देवगन ने ही संभाला है।

 

ये फिल्म अजय देवगन के निर्देशन की चौथी फिल्म है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। फिल्म ‘भोला’ साउथ फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।