Salaar Release Date Out
Photo - Social Media

Loading

मुंबई : टॉलीवुड (Tollywood) एक्टर प्रभास (Prabhas) स्टारर मचअवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने के बाद अब मेकर्स ने नए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘सालार’ पहले 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। जिससे फैंस काफी निराश हो गए थे। वहीं आज, 29 सितंबर को मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म ‘सालार’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।

प्रभास और श्रुति हासन की अभिनीत ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से देखने को मिलेगा क्योंकि फिल्म ‘डंकी’ भी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रही है।

‘सालार’ 22 दिसंबर को होगी रिलीज 

होम्बले फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक्टर प्रभास खून से लथपथ हाथ में चाकू लिए नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नए रिलीज डेट का ऐलान किया है। मेकर्स ने लिखा, “कमिंग ब्लडी सून! ‘सालार’ सीज फायर वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर, 2023 को।” फैंस फिल्म का रिलीज डेट जानकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित पैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ में प्रभास और श्रुति हासन के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में 22 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।