Mrs. Chatterjee Vs Norway Trailer
Photo - Trailer Screen Grab

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee Vs Norway) से स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं। जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस मां की भूमिका में नजर आएंगी। जो नॉर्वे में रहने वाली एक बंगाली महिला हैं। वो नॉर्वे में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है। जिसका झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस अपने बच्चों शुभ और शुचि से बहुत प्यार करती हैं।

    ट्रेलर में एक्ट्रेस अपने बच्चों की कस्टडी के लिए स्ट्रगल करती नजर आ रही हैं। जो बाल सुरक्षा सेवा के अनुसार उनसे उनके बच्चों को ले लिया गया है। रानी मुखर्जी अपने बच्चों के लिए कोर्ट के चक्कर काटती दिखाई दे रही हैं। फिल्म का ट्रेलर जी स्टूडियोज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 47 सेकंड का ये ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है।

    आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें रानी मुखर्जी के आलवा अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सर्भ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म पहले 3 मार्च, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे 21 मार्च, 2023 कर दिया गया। अब ये फिल्म रानी मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर 21 मार्च, 2023 को रिलीज होगी।