
पंजाब : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। उनके इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में शुरू हुई है। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है। फिल्म ‘फतेह’ में सोनू सूद के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्हें जैकलीन फर्नांडिस के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरों में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस हाथों में फिल्म का क्लैपर बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म के क्लैपर बोर्ड पर फिल्म का नाम लिखा दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
सोनू सूद ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरे अगले मिशन पर, ‘फतेह’ की शूटिंग आज से शुरू!” बता दें कि फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे है। फिल्म में शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को साल 2023 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।