
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं। एक्टर अपनी इस फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह शर्टलेस होकर फील्ड में दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस फिटनेस को देखकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
एक्टर इस वीडियो में परफेक्ट फिटनेस गोल्स दे रहे हैं। सोनू सूद का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे उनके फैंस द्वारा खूब लाइक भी किया जा रहा है। बता दें कि एक्टर हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘फतेह’ के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा।
Fateh 🏃
Guess the location 👍 pic.twitter.com/PElQzTHnGx
— sonu sood (@SonuSood) June 1, 2023
गौरतलब है कि फिल्म ‘फतेह’ में सोनू सूद के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी लीड रोल में हैं। फिल्म में शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सोनू सूद की होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म ‘फतेह’ की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है। जिसके स्क्रिप्ट पर सोनू सूद काफी लंबे समय से काम कर रहे थे। एक्टर अपनी इस फिल्म के लिए प्रोफेशनल हैकर्स से भी मिल चुके हैं। फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।