भारतीय सिनेमा पर फिल्म बनाएंगे एसएस राजामौली, टायटल होगा ‘Made in India’

Loading

मुंबई: भव्य और सुपरहिट मैथोलॉजिकल फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने इस बार एक अनोखी विषय-वस्तु पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक राजामौली भारतीय सिनेमा पर ‘मेड इन इंडिया’ नाम से फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘मेड इन इंडिया’ का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे। ये फिल्म भारतीय सिनेमा की शरुआत और उसके उभार को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

बता दें कि यह एक बायोपिक है। एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को ‘मेड इन इंडिया’ का एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि, ‘जब पहली बार उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी था, तो वो इससे भावनात्मक रूप से जुड़ गए।’

राजामौली के मुताबिक, ‘बायोपिक बनाना अपने आप में एक कठिन काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता की कल्पना करना उससे भी अधिक चुनौतीपूर्ण है। मेरी टीम इसके लिए कमर कसकर तैयार है। ‘मेड इन इंडिया ‘को बड़े गर्व के साथ पेश किया जाएगा।’

‘मेड इन इंडिया’ को 6 भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ इसे मराठी में भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।