
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) का आज तीसरा दिन है। फिल्म बकरीद के मौके पर 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रोमांस और रोमांटिक से भरपूर है। जो फैंस के दिलों को जीत रहा है। फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म का पॉजिटिव रिव्यु किया है। फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म ने जहां पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे ही दिन फिल्म के कमाई की रफ्तार धीमी होती हुई दिखाई दी है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को 7.20 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 16.45 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
हालांकि, मेकर्स को पहले वीकेंड से बड़ी उम्मीदे हैं। माना यह जा रहा है कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। ‘सत्यप्रेम की कथा’ से पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ में देखने को मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।
View this post on Instagram
बता दें कि समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, राजपाल यादव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया और निर्मित सावंत भी अहम भूमिका में हैं।