
मुंबई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में 2 दिसंबर, 1984 को गैस लीक त्रासदी (Gas Leak Tragedy) हुई थी। जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। इस दिन को कोई नहीं भुला सकता है। इसी सच्ची घटना पर बेस्ड वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) का टीजर आज यानी 28 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। जिसमें भोपाल की उस काली रात को दिखाया गया है। इस सीरीज में आर माधवन (R Madhavan), के.के मेनन (Kay Kay Menon), दिव्येंदु और बाबिल खान भी अपने अहम भूमिका में हैं।
नेटफ्लिक्स की इस अपकमिंग वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। ‘द रेलवे मेन’ के टीजर की शुरुआत एक फैक्ट्री से होती हैं, जिसमें आधी रात को अचानक जहरीली गैस लीक होने लगती है। जिसके बाद भारतीय रेलवे के कर्मचारी अपने साहस से इस त्रासदी में फंसे कई लोगों की जान बचाते हैं।
इस दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी सीरीज
सीरीज में आर. माधवन सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे के रोल में, केके मेनन स्टेशन मास्टर की भूमिका में, बाबिल खान लोको पायलट और दिव्येंदु कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का टीजर देखने के बाद ऑडियंस पूरी सीरीज देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ‘द रेलवे मेन’ का निर्देशन राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल ने किया है। शिव रवैल ने इस सीरीज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। सीरीज में चार एपिसोड होंगे। सीरीज 18 नवंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।