‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई आतिशबाजी से मची भगदड़, जमकर हुआ बबाल

Loading

मुंबई: इस साल की मच अवेटेड फिल्म टाइगर ठीक दीवाली के दिन रिलीज हुई। एक तो दिवाली का दिन और दूसरा सलमान खान की फिल्म। जाहिर है फैंस से लिए ये खुशी का दोहरा मौका था, लेकिन इस खुशी का इजहार उन्होंने जिस तरह किया उससे बबाल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मालेगांव में सलमान की फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो, उनके सैकड़ों फैंस ने सिनेमा हॉल में ही पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया।जिसे पूरे थियेटर में भगदड़ मच गई।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दर्शकों थिएटर के अंदर सुरक्षित स्थानों पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर का है। हालांकि इससे सिनेमाघर में भगदड़ मच गई। मामला सामने आने के बाद मालेगांव पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें, ‘टाइगर 3’ सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ की तीसरी किस्त है। दिवाली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है।