
मुंबई : एक्टर (Actor) आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म ‘AS04’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो इस फिल्म पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं आज एक्टर ने अपनी इस फिल्म के टाइटल का खुलासा कर दिया है। जी हां, इतना ही नहीं उनकी इस फिल्म का मोशन पोस्टर (Motion Poster) भी रिलीज हो चुका है। आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाया है।
एक्टर की इस अनटाइटल्ड फिल्म ‘AS04’ का नाम ‘रुस्लान’ (Ruslaan) है। मोशन पोस्टर में आयुष शर्मा सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके एक हाथ में गिटार भी दिखाई दे रहा है। मोशन पोस्टर में वो गन पॉइंट पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने मोशन पोस्टर को शेयर कर लिखा, “नाम और पहचान दो ‘रुस्लान’! आ रहा हूं शोर मचाने, अब गिटार भी बजेगा और गन भी।” आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’ का मोशन पोस्टर देखकर फिल्म को देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।
बता दें कि कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रुस्लान’ में आयुष शर्मा के अलावा एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को केके राधामोहन सत्य साईं आर्ट्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल, ये फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है। फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
View this post on Instagram
मालूम हो कि आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा ने अजरबैजान (Azerbaijan) में अपने इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म किया था। जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर कर दिया था। सुश्री मिश्रा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।