कंगना रनौत की ‘आजादी भीख’ वाली टिप्पणी पर मुकेश खन्ना, बोले- ‘यह चापलूसी से प्रेरित था…’

    Loading

    Mukesh Khanna on Kangana Ranaut’s ‘freedom begging’ remark, said- ‘It was inspired by flattery…’: बॉलीवुड की बड़बोली अभिनेत्री कंगान रनौत आजादी ‘भीख’ वाले बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है। यह सिखों के एक संगठन ने अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज की है। इस शिकायत में लिखा गया है कि कंगना रनौत ने सिख समुदाय का अपनाम किया है और उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद अब टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना ने (Mukesh Khanna) अभिनेत्री पर निशाना साधा है। 

    मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत बयान का विरोध करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। अभिनेता ने इस नोट में लिखा कि ‘यह हास्यास्पद और बचकाना है, अभिनेत्री को मिले पद्म पुरस्कार का यह साइड इफेक्ट है।‘ अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा ‘ कई लोग मुझसे बार-बार कह रहे हैं कि आपने देश की आजादी पर किए गए कटाक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं की है। क्यों?? तो चलिए मैं आपको बताता हूं। मेरे हिसाब से ये बयान बचकाना था। यह हास्यास्पद था… यह चापलूसी से प्रेरित था… मुझे नहीं पता कि यह अज्ञानता दिखा या पद्म पुरस्कार का एक साइड इफेक्ट था… ।‘ 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

     

    अभिनेता ने आगे लिखा, ‘हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था। इसे अलग तरह से तैयार करने की कोशिश भी मूर्खता से कम नहीं होगी। किसी के लिए भी।‘