Photo: Mumbai Police Instagram
Photo: Mumbai Police Instagram

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस(Mumbai Police) हमेशा अपने सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे पोस्ट करते हैं जिससे लोग न सिर्फ एंटरटेन होते हैं बल्कि उन्हें मैसेज भी मिल जाता है। मुंबई पुलिस हमेशा बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों के सीन या पोस्टर के जरिए अपना मैसेज देते हैं। ऐसे अब मुंबई पुलिस ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह समेत कई फिल्मों के पोस्टर शेयर किया है। 

    मुंबई पुलिस ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सिनेमा हमारे सोसाइटी का आईना होता है। यह ऐसे कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे देश और सिनेमा को विचार करने की जरूरत है। हमेशा अपने  शब्दों और एक्शन को सावधानी के साथ चुनें।’

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Mumbai Police (@mumbaipolice)

    मुंबई पुलिस ने पहले शहीद की फिल्म कबीर सिंह का ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो’ डायलॉग शेयर किया। 

     मुंबई पुलिस ने हम तुम्हारे हैं सनम के भी डायलोग को भी इसमें शामिल है. फिल्म का डायलोग है, 'तुम एक पत्नी हो, तुम्हारा पति जैसे चाहेगा वैसे ही होगा...ये शादी के दस्तूर हैं. मर्द औरत का भगवान होता है.' (फोटो साभार mumbaipolice)

    उसके बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख़ खान का ‘तुम एक पत्नी हो, तुम्हारा पति जैसे चाहेगा वैसे ही होगा…ये शादी के दस्तूर हैं। मर्द औरत का भगवान होता है।’ डायलॉग शेयर किया। 

     मुंबई पुलिस ने मालमाल फिल्म का डायलोग भी शेयर किया है. इसका एक डायलोग है, 'अगर खूबसूरत लड़की को ना छेड़ो तो वो भी तो उसकी बेइज्जती होती है ना.' (फोटो साभार- @mumbaipolice/Instagram)

    इसके बाद एक पूरी फिल्म का ‘गर खूबसूरत लड़की को ना छेड़ो तो वो भी तो उसकी बेइज्जती होती है ना।’ डायलॉग शेयर किया।  दिल धड़कने दो का डायलोग, 'मैंने आएशा को बिजनस चलाने की परमिसन दी ( But I allowed Ayesha to run her business). ये डायलोग फिल्म में राहुल बोस प्रियंका चोपड़ा के लिए कहते हैं. फोटो साभार- @mumbaipolice/Instagram

    ‘मैंने आएशा को बिजनस चलाने की परमिसन दी’ मुंबई पुलिस ने भी डायलॉग शेयर किया।  फिल्म में सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा से कहते हैं, 'प्यार से दे रहे हैं, रख लो, वरना थप्पड़ मारके भी दे सकते हैं.' फोटो साभार- @mumbaipolice/Instagram

    उसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘प्यार से दे रहे हैं, रख लो, वरना थप्पड़ मारके भी दे सकते हैं’ डायलॉग शेयर किया।  चश्मे बद्दूर फिल्म का डायलोग, 'जब लड़की को चेंज नहीं कर सकते, तो लड़की को चेंज कर दो (When you can't change the girl, change the girl). फोटो साभार- @mumbaipolice/Instagram

    मुंबई पुलिस ने ‘जब लड़की को चेंज नहीं कर सकते, तो लड़की को चेंज कर दो’ ये भी डायलॉग शेयर किया। 

     कबीर सिंह इस फिल्म में कबीर सिंह अपने दोस्त से कहते हैं, 'वो मेरी बंदी है.' इसे भी मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में शामिल किया है. फोटो साभार- @mumbaipolice/Instagram

    मुंबई पुलिस ने शहीद की फिल्म कबीर सिंह का ‘वो मेरी बंदी है’ भी शेयर किया।