नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख-सलमान-आमिर पर साधा निधाना, बोले- ‘ये बोलने से बचते हैं क्योंकि…’

    Loading

    Naseeruddin Shah has this complaint with Shahrukh-Salman-Aamir, said- ‘They avoid speaking because…’:  फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इन दिनों अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे करने पर जश्न मना रहे लोगों के खिलाफ बोलने के बाद अब अभिनेता ने बॉलीवुड के तीनों खान पर निशाना साधा है। नसीरुद्दीन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में एक बयान देकर सबको चौका दिया है। नसीरुद्दीन शाह का दावा है कि यह तीनों खान बॉलीवुड पर राज करते हैं। इसके बावजूद यह शाहरुख-सलमान-आमिर सोशल मुद्दों पर बात करने से बचते दिखाई देते है।

    नसीरुद्दीन ने कहा ‘अब तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक भेदभाव और इस्लामोफिबिया कभी नहीं रहा है, लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। प्रो एस्टेब्लिशमेंट फिल्में बनाने के लिए सरकार खुद फिल्ममेकर्स को बढ़ावा दे रही है। मैं आपको बता दूं नाजी जर्मनी में भी ऐसा ही होता था सरकार फिल्ममेकर्स से नाजी के विचारधारा को प्रचार करने वाली फिल्में बनाने के लिए प्रोसाहित करते थे। मैं यह सब कुछ बोल रहा हूं मेरे पास इस समय कुछ पक्के सबूत नहीं है लेकिन अगर आप पिछले कुछ समय से रिलीज फिल्मों पर गौर करें तो आपको फर्क साफ़ तौर पर नजर आएगा।‘

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Philosophical Archives (@philosophicalarchives)

    अभिनेता ने आगे कहा ‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक ही भगवान है और वो हैं पैसा… आपके पास जितना पैसा आपकी उतनी इज्जत होगी। मुझे मेरे करियर के शुरूआती दौरान में मुस्लिम होने के कारण नाम बदलने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके बाद मेरे साथ इंडस्ट्री में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं हुआ। मुझे मेरे करियर में मुस्लिम होने के कारण कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।‘