
मुंबई: नागिन 3(Naagin 3) फेम स्टार पर्ल वी पुरी(Pearl V Puri) को मुंबई पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। पर्ल को POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये एक पुराना केस है जिसमें एक नाबालिग लड़की ने एक्टर पर टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है। पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस खबर को सुनकर पूरा टीवी इंडस्ट्री शॉक्ड है। फिलहाल पर्ल वी पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था। लेकिन एक्टर को करीब 11 दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत मिली गई। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपना दर्द जाहिर किया हैं।
पर्ल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘लोगों को परखने का जीवन का अपना तरीका है! मैंने कुछ महीने पहले अपनी नानी मां को खो दिया था, फिर उनके 17 वें दिन मैंने अपने पिता को खो दिया था। इतना ही नहीं मेरी मां को कैंसर हो गया और फिर यह भयानक आरोप मुझ पर लगा। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी एक बुरे सपने की तरह थे।’
पर्ल ने आगे कहा, ‘मुझे रातों-रात एक अपराधी की तरह महसूस कराया गया। यह सब मेरी माँ के कैंसर के इलाज के बीच हुआ है, इस सबने सुरक्षा की भावना को चकनाचूर कर दिया है, जिससे मैं असहाय महसूस कर रहा हूं। मैं अभी भी एक दम सुन्न हूँ,लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचने का समय है, जिन्होंने मुझे अपना प्यार, समर्थन दिया है। मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद और मैं सत्यमेव जयते पर दृढ़ विश्वास रखता हूं। मुझे भरोसा है कानून में, मेरे देश की न्यायपालिका और भगवान पर कृपया अपनी दुआ का आना जारी रखें।’