Chaiyya Chaiyya Song At White House
Photo Credit - ANI

Loading

मुंबई : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 दिवसीय अमेरिका (America) दौरे पर है। पीएम मोदी बीते मंगलवार को भारत से रवाना हुए थे। 22 जून, गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ वेलकम किया।

इतना ही नहीं पीएम मोदी के वेलकम में व्हाइट हाउस के बाहर ए कैपेला ग्रुप ‘पेन मसाला’ ने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) का हिट गाना ‘छैया छैया’ (Chaiyya Chaiyya Song) पर परफॉर्मेंस दिया। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सदस्यों को एक सुर में गाना को गाते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी के इस ग्रैंड वेलकम का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है।

एएनआई ने एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी व्हाइट हाउस में स्पीच देते नजर आ रहे हैं। जिस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन खुशी से तालियां बजाते हुए दिखे। अपने स्पीच में पीएम मोदी ने फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) गाने का भी जिक्र किया। स्पीच में उन्होंने कहा, “जैसे जैसे समय गुजर रहा है हमारे लोगों (भारतीय और अमेरिकी) एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान रहे हैं। भारत में बच्चे हैलोवीन पर स्पाइडरमैन बन जाते हैं और अमेरिका के युवा ‘नाटू नाटू’ की धुन पर नाच रहे हैं।”

बता दें कि सोशल मीडिया कुछ दिनों पहले एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें कैलिफोर्निया की पुलिस फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर डांस करती नजर आई थी। वीडियो में देखा गया था कि कई लोग सड़क पर होली खेल रहे थे और वीडियो के बैकग्राउंड में ‘नाटू नाटू’ गाना बज रहा था। जिस दौरान दो पुलिस ऑफिसर भी हुक स्टेप्स करते दिखे थे।