
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अभिनेता अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म के अलावा रणबीर के पास पीरियड डकैत एक्शन ड्रामा ‘शमशेरा’ भी है। यह फिल्म भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। कहा जाता है कि ‘शमशेरा’ की शूटिंग सितंबर 2020 में पूरी हो गई थी। अब इसी रिलीज का इंतजार है।
इसी बीच ‘शमशेरा’ (Shamshera poster leaked) से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है। यह फिल्म का पोस्टर बताया जा रहा है जोकि लीक हुआ है। इसे रणबीर कपूर के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में नारंगी-पीले रंग का टिंट है जो पीरियड ड्रामा बिट के साथ जाता है। इसमें रणबीर काफी अलग लुक में नजर आ रहे है। उनका रफ एंड टफ लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह आपको इम्तियाज अली की रॉकस्टार में जॉर्डन के रूप को याद दिला सकता है। इसमें रणबीर की घनी दाढ़ी भी है। यहां देखिए लीक हुआ शमशेरा का पोस्टर:
View this post on Instagram
बता दें, शमशेरा एक पीरियड-एक्शन डकैत ड्रामा है। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। शमशेरा में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी हैं। शमशेरा का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। शमशेरा का संगीत कथित तौर पर अजय-अतुल, प्रीतम और मिथुन द्वारा बनाया जा रहा है।