
‘जॉम्बी रेडी’ के जरिए तेजा सज्जा एक्टिंग डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में वो अनानधी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।
Prabhas to unveil trailer of Zombie Reddy: Prabhas to unveil trailer of Zombie Reddy: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) लगातार अपनी आगामी फिल्मों के चलते चर्चा में बने हुए हैं। नए साल में अभिनेता की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसी बीच प्रभास की तेलुगू फिल्म जॉम्बी रेड्डी (Zombie Reddy) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर सुनने के बाद अभिनेता के फैन्स खुशी से झुमने लगेंगे। दरअसल, प्रभास अपने चाहने वालों को नए साल पर तोहफा देना चाहते हैं। जिसके तहत ‘बाहुबली’ स्टार नए साल के मौके पर ‘जॉम्बी रेड्डी’ (Zombie Reddy) का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। प्रभास ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
प्रभास के अलावा फिल्म के लीड स्टार तेजा सज्जा ने ट्वीट कर फैन्स को बताया ‘#RebelStar #Prabhas anna 2 जनवरी, 2021 को #ZombieReddy #BigBite को रिलीज कर दिया जाएगा।‘ देखें पोस्ट-
#RebelStar #Prabhas anna will be unleashing the #ZombieReddy #BigBite on January 2nd, 2021.🙂
Stay glued for more details.#RebelStarPrabhas#ZombieReddyTrailer@PrasanthVarma @markkrobin@AppleTreeOffl @UrsVamsiShekar @HaashtagMedia pic.twitter.com/ZJQWOjNR56
— Teja Sajja (@tejasajja123) December 31, 2020
मालूम हो कि ‘जॉम्बी रेड्डी’ के जरिए तेजा सज्जा एक्टिंग डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में वो अनानधी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। ये तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की पहली जॉम्बी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर अगले साल 2 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है।
View this post on Instagram