
तकरीबन साढ़े तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रियांक और बेनाफ्शा अलग हो गए थे।
Priyank Sharma breaks silence on rumours of cheating on Benafsha Soonawalla : पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में एक साथ नजर आ चुके एक्टर प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और वीजे बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) घर से बाहर निकलने के बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। तकरीबन साढ़े तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रियांक और बेनाफ्शा अलग हो गए थे। इन दोनों का ब्रेकअप मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था। और तो और ब्रेकअप के बाद बेनाफ्शा सूनावाला ने दिए अपने इंटरव्यू में कबूल किया था कि प्रियांक ने रिलेशनशिप में रहते हुए उन्हें चीट किया है।
एक्स-गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला के इस आरोप के बाद अब प्रियांक शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता प्रियांक ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ‘हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन यह उन लोगों पर निर्भय करता है कि वह इसे कैसे हैडल करते हैं। उस दौरान आप एक दूसरे पर कितना भरोसा करते हो यह भी मायने रखता है।‘ आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत में प्रियांक शर्मा ने आगे बताया कि ‘हम दिनों जब रिलेशनशिप में थे तब मीडिया में कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। कई रिपोर्टर ने उन्हें संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की। मैं इस दौरान बेनाफ्शा को लेकर किसी तरह का बयान नहीं देना चाहता था। इसके बाद मैंने और बेन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी बिलकुल बंद कर दी और हम दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना शुरू किया।‘
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू से पहले प्रियांक शर्मा ने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि मैंने और बेनाफ्शा ने ‘बिग बॉस 11’ के दौरान ही एक दूसरे के करीब आए। हम दोनों में एक दूसरे को लेकर एक अलग फीलिंग्स थी लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे के साथ किसी तरह का कोई कमिटमेंट नहीं करने का फैसला लिया।‘