
Allu Arjun film ‘Pushpa: The Rise’ did business of Rs 16.09 crore on Day 4: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रिलीज से बाद से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही हैं। जिसने भी इस फिल्म को देख वह ‘पुष्पा: द राइज’ की तारीफ करता दिखाई दिया। वीकेंड पर अच्छा बिजनस करने के बाद अब सोमवार को भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दी। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने 16.09 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सबको चौका दिया है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘पुष्पा: द राइज’ की कमाई से जुड़े आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि सोमवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म ने महाराष्ट्र में कुल 4.25 करोड़ रुपये कमाए है। इसके बाद फिल्म का बिजनेस 16.09 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में ‘पुष्पा: द राइज’ ने चार दिनों में कितना बिजनेस किया देखें आंकड़े-
शुक्रवार- 3.11 करोड़ रुपये
शनिवार- 3.55 करोड़ रुपये
रविवार- 5.18 करोड़ रुपये
सोमवार- 4.25 करोड़ रुपये
कुछ कलेक्शन- 16.09 करोड़ रुपये
View this post on Instagram
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में साउथ की चर्चित अदाकारा समांथा रुथ प्रभु धमाकेदार आइटम नंबर भी करती दिखाई दे रही हैं।