राजकुमार राव बायोपिक में दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की भूमिका निभाएंगे

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता (Actor) राजकुमार राव (Rajkummar Rao) दृष्टिबाधित (Vision Impaired) उद्योगपति (Industrialist) श्रीकांत बोला (Shrikant Bola) पर बन रही फिल्म (Film) में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म का नि र्माण भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी कर रहे हैं और इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे है।

    अभी अस्थायी रूप से इस बायोपिक का नाम ‘श्रीकांत बोला’ रखा गया है और इसमें एक ऐसे उद्योगपति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देख न पाने की कमी को दूरदृष्टि में बाधा नहीं डालने देते और श्रीकांत बोला उद्योग की स्थापना करते है। टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कुमार ने कहा कि श्रीकांत बोला की जिंदगी प्रेरणादायक है। कुमार ने कहा कि राजकुमार राव इस किरदार के लिए सबसे सही पसंद है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    राजकुमार राव ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि श्रीकांत बोला की कहानी प्रेरणादायक है और इस तरह के व्यक्तित्व का किरदार अदा करना उनके लिए सम्मान की बात है। क्योंकि, श्रीकांत बोला अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करते हुए यहां तक पहुंचे है। (एजेंसी)