
त्रिशाला दत्त ने अपने पति संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन को लेकर खुलासा किया था इस दौरान उन्होंने पिता के ड्रग एडिक्शन पर बात करते हुए उन पर फख्र होने की बात कही थी।
Sanjay Dutt’s daughter Trishala Dutt said- ‘People are judging me since I was born’: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपने फैंस के करीब रहने के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती दिखाई देती हैं। हाल ही में स्टार किड्स के तौर पर पहचान बनाने वाली त्रिशाला ने फैंस के साथ लाइव सेशन किया था। इस दौरान त्रिशाला ने फैंस को अपने से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ यूजर ऐसे भी थे जोकि उन्हें जज करते दिखाई दिए। त्रिशाला से इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा ‘आप जज करने वाले लोगों से कैसे डील करती हैं? इसके जवाब देते हुए त्रिशाला ने कहा ‘लोग मुझे तबसे जज कर रहे हैं जब मैंने जन्म लिया… मैंने पहली सांस ली… दुर्भाग्य से यह मुझे मेरे परिवार से मिला है। जब कोई मुझे जज करने लगता है तब मैं उसकी बाते दिल पर नहीं लेती। ऐसा तब कोई नहीं करता जब वो खुश होता है।’
त्रिशाला दत्त ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा ‘मुझे लगता है सभी के साथ इज्जत, प्यार और दयालुता से बात करना चाहिए। उन लोगों के साथ भी जो आपको जज कर आपका दिल दुखाते हैं।‘
View this post on Instagram
मालूम हो कि त्रिशाला दत्त ने अपने पति संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन को लेकर खुलासा किया था इस दौरान उन्होंने पिता के ड्रग एडिक्शन पर बात करते हुए उन पर फख्र होने की बात कही थी। इसके अलावा त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।