भरी महफिल में सारा अली खान ने सलमान खान को कहा ‘अंकल’, ‘भाईजान’ का ये थे रिएक्शन

    Loading

    मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने IIFA अवार्ड्स 2022 को लेकर चर्चा में बने हुए है। IIFA अवार्ड्स बहुत जल्द कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है। ऐसे में चैनल ने अवार्ड से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो क्लिप में सलमान, सारा की टांग खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 56 वर्षीय अभिनेता सारा से 30 साल बड़े हैं।

    जब सारा ने सलमान को कहा ‘अंकल’

    प्रोमो में आप देख सकते है कि सारा अली खान सलमान खान से कुछ ब्रांड्स को एंडोर्स करके उनकी मदद करने के लिए कहती हैं। वह कहती हैं, ‘असल में क्या है ना, मैं कुछ ब्रांड लॉन्च करने जा रही हूं, सलमान अंकल के साथ।’ जब सारा पूछती है कि क्यों, तो वह कहते हैं, ‘आप जाहिर तौर पर मेरी हीरोइन बन सकती थी लेकिन सबके सामने आपने मुझे अंकल बुलाया अब आपने मौका खो दिया है क्योंकि आपने मुझे सबके सामने नहीं बुलाया है।’

    सारा, जो स्पष्ट रूप से शर्मिंदा है, कहती है, ‘लेकिन आपने मुझे आपको चाचा कहने के लिए कहा था।’