कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ से सामने आया सतीश कौशिक दमदार लुक, दिवंगत रक्षा मंत्री जगजीवन राम का निभाएंगे किरदार

    Loading

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी आगामी बिग बजट फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अदाकारा  पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Prime Minister late Indira Gandhi) की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को लेकर कंगना काफी उत्साहित है। यहीं वजह है कि आए दिन वह ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं। ऐसे में एक बार फिर कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा पोस्ट जारी किया हैं। अभिनेत्री ने फिल्म से अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के लुक साझा किया है। 

    फिल्म में, सतीश दिवंगत रक्षा मंत्री जगजीवन राम (Minister Jagjivan Ram) की भूमिका निभाएंगे, जो एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। फिल्म में सतीश के किरदार का पोस्टर को साझा करते हुए, कं

    गना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आखिरी लेकिन किसी से कम नहीं… प्रतिभा के पावरहाउस सतीश कौशिक को ‘इमरजेंसी’ में जगजीवन राम के रूप में पेश करते हुए, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, वह उनमें से एक थे। भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेता।’ सतीश ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘जगजीवन राम की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित, जिन्हें बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है, जो सबसे दयालु और कंगना रनौत निर्देशित इमरजेंसी में सामाजिक न्याय के योद्धा हैं।’

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    ‘इमरजेंसी’ फिल्म पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना को दिवंगत राजनेता की नाममात्र की भूमिका में दिखाया गया है। इस प्रोजेक्ट को कंगना डायरेक्ट भी कर रही हैं। अब तक कंगना इमरजेंसी में कई किरदारों के फर्स्ट लुक का खुलासा कर चुकी हैं। जिसमें अभिनेता श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे और अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे। महिमा चौधरी को सांस्कृतिक कार्यकर्ता और इंदिरा गांधी के विश्वासपात्र पुपुल जयकर के रूप में देखा जाएगा। अभिनेता मिलिंद सोमन उनके आगामी निर्देशन में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे।