ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना श्रेया कालरा पड़ा भारी, FIR दर्ज होने के बाद अब दी सफाई

    Loading

    Shreya Kalra was heavy dancing at the traffic signal, now clarified after the FIR is registered: इंदौर में हाल ही में एक लड़की ने जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद यह वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा। इंदौर की इस लड़की की पहचान एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) की एक्स-कंटेस्टेंट श्रेया कालरा (Shreya Kalra) के रूप में हुई। ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना श्रेया कालरा को इतना भारी पड़ा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने पुलिस को इस पूरे मामले की छानबीन के बाद केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। 

    श्रेया कालरा ने अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि मेरे से गलती हुई है और मैं मीडिया के सामने माफी मांग चुकी हूं। मैंने अपने इस डांस से किसी की भावना आहत नहीं करना चाहती थी। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुझ से 200 रुपये का जुर्माना लिया है। मैंने यह वीडियो बनाने से पहले विदेश में यातायात नियमों का पालन करने के बारे में वीडियो देखे हैं। लेकिन जब मैंने यह भारत में बनाया तो इसे अवैध रूप से लिया गया है।‘ 

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Subhash Kumar Saw (@isubhashsaw)

    श्रेया कालरा ने कहा कि ‘मुझे बिलकुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह वीडियो इतना वायरल होगा और इससे बवाल मच जाएगा। मेरा वीडियो जैसे-जैसे वायरल होने लगा मुझे पुलिस इंस्पेक्टर के फोन आने लगे। इसके बाद मैं बहुत डर गई। इस समय मेरा पूरा परिवार तनाव में हैं। मीडिया इस वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश दर्शकों के सामने पेश कर रही है जोकि बहुत गलत है।‘