Dadasaheb Phalke Film Festival Award
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड के डैशिंग हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा को बीते रविवार को मुंबई के एक पुरस्कार समारोह ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022’ में ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला है। अभिनेता इससे काफी खुश है। दरअसल, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ में अभिनेता ने अपना मुख्य किरदार निभाया था। जिसमें वो भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाए थे। उन्होंने विक्रम बत्रा के रोल में कारगिल में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए थे।

    उन्होंने इस फिल्म में साहस का परिचय दिया था। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा के किरदार में अभिनेत्री कियारा अडवाणी नजर आई थी। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है और विष्णुवर्धन ने इस फिल्म को निर्देशित किया था। हालांकि, ये विष्णुवर्धन की पहली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म को दर्शकों से ढ़ेरों प्यार मिला है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Dadasaheb Phalke -DPIFF Awards (@dpiff_official)

    इस अवार्ड समारोह में कई फिल्म स्टार्स और टेलीविजन स्टार्स को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। जिसमें श्रद्धा आर्या को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ इन टेलीविजन सीरीज का अवार्ड मिला है। शाहीर शेख को ‘बेस्ट एक्टर’ इन अ टेलीविजन सीरीज ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, अनुपमा ‘टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर’, कनिका कपूर ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर’, रवीना टंडन ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ इन अ वेब सीरीज ‘अरण्यक’, मनोज वाजपेयी ‘बेस्ट एक्टर’ इन अ वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Dadasaheb Phalke -DPIFF Awards (@dpiff_official)

    ‘पुष्पा: द राइज’ ‘फिल्म ऑफ द ईयर’, अहान शेट्टी ‘बेस्ट डेब्यू’ ‘तड़प’, कियारा अडवाणी ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस’ ‘शेरशाह’, सरदार उधम ‘क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म’, कृति सनोन ‘बेस्ट एक्ट्रेस – मिमी’, लारा दत्ता ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ इन अ सपोर्टिंग रोल ‘बेलबॉटम’, आयुष शर्मा ‘बेस्ट एक्टर’ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’, सतीश कौशिक ‘बेस्ट एक्टर’ ‘कागज’, जयकृष्णा गुम्मदी ‘बेस्ट सिनेमेटोग्राफर’ ‘हसीन दिल्लरुबा’ और केन घोष को ‘बेस्ट डायरेक्टर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।