
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जुलाई से ‘थैंक गॉड’ (Thank God) की शूटिंग शुरू करेंगे। अभिनेता ने जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी लेकिन कोविड-19 (Covid-19) महामारी की दूसरी लहर की वजह से शूटिंग बीच में ही रुक गई। उन्होंने कहा कि वह सेट पर आने को लेकर उत्साह से भरे हैं।
अभिनेता ने एक बयान में बताया, ‘‘लंबे इंतजार के बाद ऐसा हो रहा है और मैं शूटिंग की हलचल से भरी जिंदगी में लौटने को बेकरार हूं। मैं रचनात्मक ऊर्जा और पूरे काम को बहुत याद कर रहा था।”
View this post on Instagram
सोमवार को मल्होत्रा एक अन्य शूटिंग में व्यस्त थे, हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इंद्र कुमार निर्देशित ‘थैंक गॉड’ में मल्होत्रा के अलावा अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह हैं। वहीं अभिनेता इस फिल्म के अलावा ‘शेरशाह’ और जासूसी थ्रिलर ‘मिशन मजनूं’ नजर आएंगे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडल के रूप में की थीा वे आज के अभिनेताओं की सूची में जाना माना नाम बन चुके हैं। लड़कियों के बीच वे काफी चर्चित हैं।