
मुंबई : अमेरिकन (American) सिंगर (Singer) मिली साइरस (Miley Cyrus) एक कार्यक्रम (Program) में पहुंचने के लिए विमान से पराग्वे जा रही थी, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और भयंकर तूफान के साथ आसमानी बिजली कड़के लगी। जिसके कारण उनके विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा। जिसके कारण वो प्रोग्राम में नहीं पहुंच सकी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए दिया है।
वीडियो में सिंगर विमान के अन्दर है और बाहर बिजली की चमक दिखाई दे रही है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्रशंसकों जो मेरे इस उड़ान को लेकर चिंतित है। उन्हें मैं बताना चाहती हूं की मेरा विमान एक बड़े अप्रत्याशित तूफान और बिजली के चपेट में फंस गया है। जिसके कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
View this post on Instagram
मैं मेरा क्रू, दोस्त और बैंड और परिवार के सदस्य जो मेरे साथ यात्रा कर रहे थे। वो सभी सुरक्षित है, लेकिन मैं पराग्वे पहुंचने में असमर्थ हूं। मेरा प्यार!’ उनके इस प्रोग्राम में न पहुंचने के कारण शो को कैंसिल कर दिया गया है। इस शो में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होने वाले थे।