Sonu Sood

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। लगातार सोनू की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। सोनू पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। उन पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

    हाल ही में सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये कहा था कि उनके पास जो भी पैसे है वे सब लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल होगा। 

    अब हाल ही में सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा कि टैक्स अधिकारी उनके जवाब से बहुत खुश और संतुष्ट है। दरअसल सोनू ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘जो भी डॉक्यूमेंट्स और डीटेल्स मांगे गए हमने दिए। जो भी मुझसे सवाल पूछे गए मैंने उनका जवाब दिया। उन्होंने जो भी सवाल उठाए हमने उनका जवाब पुरे डॉक्यूमेंट्स के साथ दिया। यह मेरी ड्यूटी है।’ साथ ही एक्टर ने बताया कि- औ’र भी उन्हें डॉक्यूमेंट्स दे रहे हैं। और यह प्रक्रिया का हिस्सा है।’

    साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्होंने जो भी डॉक्यूमेंटेशन, और पेपर वर्क दिखाए उनसे सब खुश है। सोनू ने कहा- ‘मैंने उनका पूछा की जो भी मैंने डॉक्यूमेंटेशन, डीटेल्स और पेपरवर्क आपको दिखाए है , वैसे क्या आपने किसी का देखा है?, तो उन्होंने- ‘नहीं। उन्हें जो भी हमने दिखाए उनसे वे खुश थे। साथ ही उन्होंने कहा- ‘उन्होंने कहा कि छापेमारी में इन 4 दिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई।’

    सोनू ने अवैध विदेशी पैसा के आरोप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर  इस समय 54 हजार मेसेज है। मुझे 18 घंटे भी नहीं लगेंगे 18 करोड़ खर्च करने में लेकिन मैं चाहता हूं ये पैसे किसी जरुरत मंद के हाथ लगे। और में इस बात की खुद पूरी सुनिश्चित करता हूं।’