K. Muraleedharan Passed Away
Photo - Social Media

    Loading

    मुंबई : साउथ (South) फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से एक बुरी खबर सामने आई है साउथ फिल्म के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) के. मुरलीधरन (K. Muraleedharan) का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित अपने आवास पर के. मुरलीधरन ने दिल का दौरा पड़ने के कारण अपनी आखिरी ली। मालूम हो कि के. मुरलीधरन तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के एक्स प्रेसिडेंट थे।

    उनके अचानक मौत की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं फैंस भी काफी दुखी हैं। सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दुख जताते हुए के. मुरलीधरन को श्रद्धांजलि दी है।

    उन्होंने तमिल भाषा में ट्वीट कर लिखा, ‘लक्ष्मी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, निर्माता के. मुरलीधरन का निधन। प्रिय शिव मुझे दिन याद हैं। श्रद्धांजलि!’ वहीं एक्टर और डायरेक्टर मनोबला ने ट्वीट में लिखा, ‘स्तब्ध कर देने वाली खबर एलएमएम मुरली नहीं रहे…RIP’

    बता दें कि के. मुरलीधरन अपने करियर में तमिल सिनेमा की कई फिल्में पर काम कर चुके थे। जिसमें फिल्म ‘अंबे शिवम’, उलावथुराई’, ‘उन्नई थेडी’, ‘गोकुलथिल सीथाई’, ‘पुधुपेट्टई’ और ‘सिलंबट्टम’ शामिल है। बता दें कि के. मुरलीधरन द्वारा निर्मित उनकी आखिरी फिल्म ‘सकलकला वल्लवन’ थी। जिसमें जयम रवि, तृषा और अंजलि ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं अब के. मुरलीधरन के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सभी उनके जाने का शोक व्यक्त कर रहे हैं।