
कोच्चि. पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली।
अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “इनोसेंट कोविड-19 से पीड़ित थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें हृदयाघात हो गया।”
Kerala |Veteran Malayalam actor and former Lok Sabha MP Innocent passed away at the age of 75 at a private hospital in Kochi. According to hospital, he died due to COVID infection, respiratory diseases, non-functioning of many organs and heart attack. He was hospitalised since… pic.twitter.com/XqPl60NtgC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
विज्ञप्ति के अनुसार, इनोसेंट अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में भर्ती थे और उन्हें ‘ईसीएमओ सपोर्ट’ (एक्मो सपोर्ट) पर रखा गया था। एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) कार्डियोपल्मोनरी सपोर्ट का एक स्वरूप है, जिसमें मशीन का इस्तेमाल कर मरीज के शरीर से बाहर रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखी जाती है।
अभिनेता से राजनेता बने इनोसेंट काफी समय से बीमार थे। कुछ वर्ष पहले वह कैंसर की चपेट में आ गए थे। हालांकि, 2015 में उन्होंने कैंसर को मात देने की जानकारी दी थी। (एजेंसी)