दर्शकों के सर चढ़ा रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का खुमार, बेंगलुरु के कई ऑफिसों में छुट्टियां घोषित

Loading

मुंबई: रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के साथ 2 साल बाद रजनीकांत बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इसे लेकर फैंस में काफी ज्यादा क्रेज है। इससे दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।

दर्शकों के उत्साह को देखते हुए बेंगलुरु की कई कंपनियों ने इस फिल्म के रिलीज के दिन अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है। यह निर्णय 10 अगस्त के लिए छुट्टी के आवेदनों की अधिक संख्या के कारण लिया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेलर की एडवांस बुकिंग ने  विदेशों में 10 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रजनीकांत को रिटायर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जाएगा। भावनाओं के जाल को बनकर तैयार की गई इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिसके बाद टीम काफी खुश है और अच्छे रिस्पांस का इंतजार कर रही है। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना और विनायकन सहित और कई स्टार कलाकार हैं।