
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (Actor) सनी देओल (Sunny Deol) लंबे समय के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी शानदार वापसी कर चुके है। उनकी अभिनीत फिल्म ‘चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (Chup: Revenge of the Artist) सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर उतर चुकी है। ये एक थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म है। जो अब दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अपने अहम भूमिका में हैं।
सनी देओल इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं जबकि दुलकर सलमान एक फूल बेचने वाले के भूमिका में है। वहीं श्रेया धनवंतरी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के किरदार में हैं और पूजा भट्ट भी फिल्म में एक खास भूमिका में हैं। ये फिल्म आज खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आज ‘नेशनल सिनेमा डे’ है। इस मौके पर सभी फिल्में आज सिनेमाघरों में मात्र 75 रूपए के टिकट पर दिखाई जाएगी, लेकिन फिर भी इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
#ChupRevengeOfTheArtist is one of the best bollywood movie till date. We need to support such movies. It’s a must watch movie#ChupPublicFreeView @dulQuer @iamsunnydeol
— Filmy3.6.5 (@tradingismylife) September 22, 2022
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। हमें ऐसी फिल्मों का समर्थन करने की जरूरत है। यह एक अवश्य देखे जाने वाली फिल्म है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सनी देओल की चुप क्या फिल्म है…!!! अगर सिनेमा का दिन नहीं होता, तो किसी को भी इस उत्कृष्ट कृतियों को देखने का मौका नहीं मिलता !!! मुझे उम्मीद है कि अब समीक्षक और दर्शक फिल्म और समीक्षा के महत्व को समझेंगे…’
#Chup #ChupPublicFreeView #SunnyDeol what a movie…!!! If there would be no cinema day, no one get chance to watch this masterpieces!!! I hope now critics and audience understand the importance of movie and review…
— Simran matto (@simran_matto) September 23, 2022
एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘चुप एक अपराध थ्रिलर में मेरा सबसे शानदार अनुभव है। गैर-विशिष्ट खौफनाक तत्वों को निभाता है, लेकिन इसे अनदेखा किया जा सकता है। एक इनग्लोरियस बास्टर्ड्स पल की उम्मीद कर रहा था।
#Chup is the single most brilliant experience I’ve had in a crime thriller. plays w non-typical creepy elements. v lil predictable, but can be overlooked. #ChupPublicFreeView
was expecting an #IngloriousBasterds moment where they’ll burn the theatre down w all the critics in it pic.twitter.com/lvmYLzRYkE
— cranberrygin (@beef_parotttaa) September 20, 2022
जहां वे सभी आलोचकों के साथ थिएटर को जला देंगे।’ फैंस को इस फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है।