
मुंबई: सनी देओल (Sunny Deol), संजय दत्त (Sanjay Dutt), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के चार सुपरस्टार बहुत जल्द साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ बताया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ऐलान करते हुए ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। इस फिल्म के ऐलान के बाद से दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट नजर आ रही है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह चारों सुपरस्टार मिली जानकारी के अनुसार मूवी में क्शन करते दिखाई देंगे।
मेकर्स ने भले ही फिल्म का टाइटल तय नहीं किया हो लेकिन इसे अभी के लिए Baap Of All Film नाम दिया है। इस फिल्म का निर्देशन चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं। अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
View this post on Instagram
तारण आर्दश ने फिल्म से जुड़ी जानकारी जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘मिथुन, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ: फर्स्ट लुक… यह एक एक्शन-एंटरटेनर फिल्म होगी। [अभी तक शीर्षक नहीं है] # विवेक चौहान द्वारा निर्देशित, #Zeet द्वारा निर्मित.#Zeek द्वारा निर्मित. अहमद खान और #शायरा अहमद खान।’