
सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। हालाँकि, अब उनके पिता ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली। सुशांत की मौत के बाद हर कोई उनके सुसाइड करने की वजह जानना चाहता है। सबके जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर क्यों सुशांत ने यह कदम ? इसीबीच खबर मिली कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। हालाँकि, अब उनके पिता ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, सुशांत की सुसाइड के बाद पुलिस को उनके घर से डिप्रेशन की दवाइयाँ मिलीं। इसके बाद हाल ही में पुलिस ने सुशांत के पिता और 2 बहनों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि सुशांत के परिवार को किसी पर शक नही है। वही, उनके पिता ने बताया कि सुशांत अक्सर ठीक न लगने की बाते करते थे। लेकिन, सुशांत के पिता को यह नहीं पता था की एक्टर डिप्रेशन में है और वह इस बात के लिए दवाइयाँ ले रहे है।
बता दे कि पुलिस अभी तक इस मामले की जांच कर रही है। हालाँकि अभी तक सुशांत के सुसाइड करने की वजह सामने नही आई है।