
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आएंगी। अभिनेत्री की अजय देवगन के साथ ये 9वीं फिल्म है। जिसमें ये एक-साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस तब्बू ने दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘भोला’ के सेट से एक तस्वीर शेयर किया है।
जिसमें उनके साथ एक्टर अजय देवगन भी साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अजय देवगन ऊपर की तरफ कुछ इशारा कर रहे हैं, वहीं अभिनेत्री भी मुस्कुराते हुए ऊपर की तरफ देख रही हैं। तब्बू ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘देखो!! हमने अपनी 9वीं फिल्म एक साथ पूरी की!’ गौरतलब है कि अजय देवगन ‘भोला’ में फिल्म का निर्देशन के साथ-साथ इसमें अपनी मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। ये उनके निर्देशन की चौथी फिल्म हैं। इस फिल्म में एक्टर भोला के किरदार में हैं, वहीं तब्बू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
हाल ही में एक सीन में स्टंट की शूटिंग के दौरान तब्बू जख्मी हो गई थी। जिसमें उनके माथे पर चोट लगी थी। बता दें कि इस फिल्म के अलावा तब्बू और अजय देवगन अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘दृश्यम 2’ में भी साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।