नोबोजित (Photo Credits: Instagram)
नोबोजित (Photo Credits: Instagram)

पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिल मास्टर्स सीजन 5’ के विजेता की घोषणा कर दी गई है और असम के रहने वाले नोबोजित ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है.

    मुंबई: पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिल मास्टर्स सीजन 5’ के विजेता की घोषणा कर दी गई है और असम के रहने वाले नोबोजित ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. शो पर नोबोजित अपने डांस फॉर्म कंटेम्पररी, हिप हॉप और फ्रीस्टाइल के लिए दर्शकों के बीच फेमस रहे हैं. अपनी इस शानदार जीत के बाद नोबोजित ने नवभारत संवादाता पूजा मिश्रा से विशेष बातचीत की.

    इस दौरान अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो शो के विनर बन चुके हैं और ये सब उनके लिए किसी सपने जैसा है. वो आगे बताते हैं, “सेट पर मैंने एक बार एरियल डांस किया था, जिसके बाद जजेस ने मेरी जमकर तारीफ की थी. रेमो डिसूजा सर ने मेरे पैर भी छुए थे. वो लम्हा मेरे लिए बहुत इमोशनल था.’

    ये भी पढ़ें: DID Li’l Masters 5 Winner: नोबोजित नारज़ारी ने जीता ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ की ट्रॉफी, अपने डांस मूव्स से जीता जजों का दिल

    पापा को पसंद नहीं था मेरा डांस करना

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ZEE TV (@zeetv)

    शो पर अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में मेरे पापा को मेरा डांस करना अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब वो बहुत खुश हैं. मेरा पूरा साथ देते हुए वो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.” नोबोजित ने भविष्य में बहुत बड़े कोरयोग्राफर बनने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि उनकी रुचि इंडियन आर्मी बनने में भी है. आपको बता दें कि नोबोजित मास्टर रेमो डिसूजा, अभिनेता विद्युत जामवाल और धर्मेश येलांडे के पसंदीदा रहे हैं और नोबोजित उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. अंत में नोबोजित ने अपने चाहनेवालों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “जिन ऑडियंस ने मुझपर इतना प्यार लुटाया है और मुझे इतना सपोर्ट किया है उनक सभी का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.”