Photo: Twitter
Photo: Twitter

Loading

मुंबई: इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुल हरासमेंट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस पर अनुशासनहीन और गाली गलौज देने की बात कही है। इन सबके बीच अब शो के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा ने इस पूरे में मामले को लेकर जेनिफर संग काम करने के तजुर्बे पर कहा है कि, ‘मैंने उनके साथ 14 सालों तक सेट पर काम किया है और जेनिफर ने कभी भी मेरे सामने किसी के साथ बदसलूकी या फिर गाली-गलौज नहीं की। वह सेट पर सबसे ज्यादा खुशमिजाज लोगों में से एक हैं। उनका व्यवहार हर किसी के साथ काफी अच्छा है, फिर चाहे वो टेक्निकल टीम हो, डायरेक्शन टीम हो, डीओपी हो, हेयर-मेकअप हो या फिर को-स्टार्स, सेट पर सबके साथ उनके अच्छे संबंध थे।’

बता दें कि असित मोदी की ओर से जेनिफर को अनुशासनहीन, शूटिंग सेट पर लेट आने वाली महिला जैसे आरोप लगाए गए थे। जिस पर रिएक्ट करते हुए मालव ने कहा, ‘जहां तक ​​ये दावे किए जा रहे हैं कि वह सेट पर देर से आती थी, तो मैं बता दूं कि पिछले 14 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि जेनिफर वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा हो। अन्य कलाकार भी सेट पर देरी से पहुंचते थे, क्योंकि हम मुंबई के ट्रैफिक से वाकिफ हैं। इसलिए आधा घंटा लेट ठीक है। ऐसा कई बार हुआ है जब हमने अपनी तरफ से अभिनेताओं की शूटिंग का समय 12 घंटे से अधिक बढ़ा दिया है।’ इसके अलावा मालव ने यह भी बताया कि, ‘कई बार ऐसा भी हुआ है जब जेनिफर अपना मेकअप और हेयर स्टाइल खुद ही करती थी ताकि शूट में देरी ना हो। वह बहुत अच्छी और सबके साथ मिलनसार थीं।’

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को इस शो से बड़ी पहचान मिली है। शो में जेनिफर के किरदार को काफी पसंद किया गया है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए जेनिफर ने कहा था, ‘मैं ये सब पैसों के लालच के लिए नहीं कर रही, बल्कि सत्य और जीत के लिए कर रही है। असित मोदी को ये स्वीकार करना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया है।’ जेनिफर के मुताबिक असित ने उनके साथ फिजिकली नहीं बल्कि मौखिक रूप से उनका उत्पीड़न किया है।’